सुल्तानपुर ।सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने गए पूर्व सांसद की आंखें नम हो गयी। नम आंखों से पूर्व सांसद ताहिर खान ने कहा मृतकों के परिवार को मिलना चाहिए 25 लाख रुपए मुआवजा और घायलों के परिवार को दस दस लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए।
यूपी के सुल्तानपुर जनपद से सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ताहिर खान मोतीगंज बाजार में सड़क दुर्घटना में घायलों के परिवार से मिलने पहुंचे। वहीं मृतकों के परिवार से मिलकर उनको आश्वासन दिया कि शासन-प्रशासन से हर संभव मदद परिवार की कराई जाएगी।आर्थिक सहायता के रूप में कम से कम ₹2500000 मृतकों के परिवार को दिलाया जाएगा। वहीं पूर्व सांसद ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि मोतीगंज में सड़क हादसे में 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं तो उन्होंने अपने घर पर फोन करके अपने भाई फुरकान गनी और सलमान गनी को कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों की हर संभव मदद होनी चाहिए। वही आनन-फानन में पूर्व सांसद के सभी भाई अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टरों से बात की और मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाई। वहीं पूर्व सांसद ताहिर रात के में ही ट्रामा सेंटर मरीजों का हालचाल लेने पहुंच गए। ट्रामा सेंटर में देर रात तक पूर्व सांसद की मौजूदगी रही। वहीं पूर्व सांसद ने ट्रामा सेंटर बीसी से बात करके हर संभव मदद मरीजों की कराई। यहां तक कि मरीजों को बेड और ब्लड की भी व्यवस्था पूर्व सांसद खान ने ही कराई।