सहारनपुर के नकुड़ में कार्यक्रम को सम्बोधित करते क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री डा. धर्मसिंह सैनी।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर हैं क्योंकि महिलाएं ही समाज का आधार हैं और इनके बगैर किसी भी व्यवहार या खुशी की कल्पना नहीं की जा सकती।
डा. धर्मसिंह सैनी आज नकुड़ विकास खंड के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित पोषण पखवाड़े के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं को ममता व वात्सल्य का रूप बताते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए उसका बच्चा सबसे अधिक प्रिय होता है। यदि बच्चों को सुरक्षित व स्वस्थ रखना है तो सभी को मन व आत्मा से क्षेत्र में जाकर सभी लाभार्थियों को आरोग्य मेले में लाकर उनका टीकाकरण कराना है तथा गर्भवती माताओं की सभी जांच करानी हैं। अगर कोई गर्भवती महिला खतरे की सीमा में है तो उसे भी उचित अस्पताल में दिखाना है। उन्होंने स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सफाई ही बचाव है। यदि आप सावधानी बरतेंगे तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि स्वच्छता ही सभी बीमारियों से निजात दिला सकेगी। इसलिए अपने आसपास, समुदाय व समाज में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने अपने स्वागत भाषण में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पांच महिलाओं श्रीमती सविता देवी अघ्याना, कुसुम कुरानी, गायत्री सरसावा की गोद भराई के साथ ही बच्चे सोनू का अनपराषण भी कराया गया। इसके अलावा आठ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों श्रीमती अनीता राय, गीता, नीलम, सविता को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी रेखा कौशिक व कमरजहां, मुख्य सेविका श्रीमती शाहना परवीण, श्रीमती गायत्री राणा सहित नकुड़ व सरसावा विकास खंड की 600 कार्यकत्रियां मौजूद रही।