सहारनपुर में डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के कार्यक्रम में होली गीतों पर झूमते पत्रकार व जनप्रतिनिधि।


सहारनपुर।डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के तत्वावधान में आयोजित होली के रंग डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के संग कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व पत्रकारों ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया तथा फूलों से होली खेलकर पर्यावरण संरक्षण व आपसी सद्भाव को मजबूत करने का संदेश दिया।
स्थानीय जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का शुभारम्भ बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, देहात विधायक मसूद अख्तर, नगर विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक इमरान मसूद, महौपार संजीव वालिया, वीरेंद्र ठाकुर, राजीव गुम्बर, लाजकृष्ण गांधी, क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी, रियाज हाशमी, अध्यक्ष अवनींद्र कमल, संयोजक नवीन पांडेय, सी. पी. सिंह, अश्विनी त्रिपाठी, महासचिव अबूबकर शिबली व सुरेंद्र चैहान, कुमार योगेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। तत्पश्चात प्रख्यात हास्य कलाकार प्रदीप पागल ने अपनी टीम के साथ एक से बढ़कर एक हास्य झलकी प्रस्तुत कर लोगों को हंसने को मजबूर कर दिया तथा एक से बढ़कर एक होली के गीत प्रस्तुत किए।