साइबर क्राइम से बचने को करें स्मार्ट बैंकिंगः अमित


मथुरा।भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशन में संचालित ज्ञान ज्योति वित्तीय साक्षरता केन्द्र मथुरा द्वारा बचत व निवेश विषय पर एक सेमिनार में मैनेजमेंट के छात्रों को वित्तीय लेनदेन की जानकारी दी गई। वित्तीय साक्षरता केन्द्र मथुरा के वरिष्ठ सलाहकार अमित चतुर्वेदी ने छात्रों को निवेश की योजनाओं की जाकनारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह हम बैंक व पोस्ट ऑफिस मंे आवर्ती जमा, सावधी जम, पीपीएफ, मासिक आय योजना, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्वि योजना में पैसा लगाकर कर अपना पैसा जल्दी वृद्वि कर सकते है व सुरक्षित तरीके से बढा सकतें हैे। पैसे का सही मैनेजमेन्ट करके हम अपने पैसे से पैसा कमा सकते हैं। बस सही जानकारी होनी चाहिए। हर माह थोड़ थोड़ा बचत करके हम अपने भविष्य के लिए पैसा जोड सकते हैं। उसके लिए हमको अपने धन का सही जगह पर निवेश करके हम इस महगांई पर काबू कर सकते हैं। धन की सही योजना बनाकर हम अपने धन से अपने जीवन में खुशहाली ला सकते है। सही जानकारी के अभाव के कारण लाखों लोगों की मेहनत की कमाई पोन्जी कम्पनी व फ्राड लोगों के हाथों अपन पैसा गंवा देते है। कभी भी लालच में न आए सही योजना में पैसा लगाकर ही अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। साथ ही मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों को डिजिटज बैंकिग के लाभ की जानकारी दी कि किस तरह हम अपने स्मार्ट फोन का सही इस्तेमाल करके बिना बैंक जाए बैंक के सभी कार्य अपने फोन पर कर सकते हैं। जिससे आपके समय की बचत होगी व पैसे की बचत भी होगी। अब बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहंी हैं सभी बैंकिग कार्य हम अपने मोबाईल पर बैंकिग एप्प डाउनलोड करके ले सकते है। अपनी पासबुक, बिजली बिल, रिचार्ज, टिकट बुकिग, टेलिफोन बिल, ये सभी कार्य आप बिना बैंक के चक्कर लगाये भी कर सकते हैं अगर हम मोबाईल का सही प्रयोग करना सीख ले। साथ ही साईबर फ्राड की जानकारी बीबीए के छात्रों को दी।
कार्यक्रम के अन्त में छात्रों के बैंकिग से जुडें सवालों का जिज्ञासाओं को सुनकर उनका निराकरण सलाहकारों ने किया। कार्यक्रम में लगभग एक सैकडा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।