सुलतानपुर। संपूर्ण समाधान दिवस में कुछ कर्मचारियों को झपकी लेते देख जिलाधिकारी नाराज हुईं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कुर्सी से उठा कर दो बार हाथ ऊपर नीचे करवाया व तहसीलदार महोदय को आदेश दिया कि बीच-बीच में सभी को पानी पिलाने की व्यवस्था करते रहें जिससे संपूर्ण समाधान दिवस में लोग सोए ना।डीएम सी इंदुमती ने कड़े शब्दों में कहा कि कार्यप्रणाली पर जोर दें और जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें । उन्होंने जोड़ा कि पिछली संपूर्ण समाधान दिवस में निस्तारण की पूरा होमवर्क करके आएं ।बताते चलें कि आज रिकार्ड स्तर पर फरियादियों की भीड़ उमड़ी है ।वर्तमान में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, cmo सी बी एन त्रिपाठी ,ddo श्री विश्वकर्मा ,सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्रा,एसडीएम सदर रामजीलाल ,सीओ सिटी सतीश चंद शुक्ला ,एसओ धम्मौर अशोक अशोक कुमार ,एस पी -पी आर ओ समेत सैकड़ों मौजूद रहे।
समाधान दिवस में झपकी लेने पर नाराज़ डीएम ने कर्मियों को कराया खडा