सफेद हाथी समान तहसील समाधान दिवस

 

 लखनऊ बीकेटी / तहसील समाधि समाधान दिवस में  शिकायत में  लगातार इजाफा होता जा रहा है।

इतने मामले तहसील दिवस में लंबित चल रहे हैं कि शिकायत कर्ताओं ने शिकायत करना ही तहसील दिवस में छोड़ दिया है।

 एक समय ऐसा था कि समाधान दिवस का सभी शिकायतकर्ता इंतजार किया करते थे कि शिकायत के लिए समाधान दिवस में चलकर अपनी फरियाद सुनाया जाए। लेकिन लगातार चल रहे लंबित मामलों को देखते हुए ग्रामीणों ने शिकायत करना ही छोड़ दिया है। तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों और ग्रामीणों को निस्तारण नाम की कोई चीज ही नहीं मिलती है। एक-दो मौके पर निस्तारण कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। वही लगभग एक महीना से उप जिलाधिकारी बीकेटी की स्थाई पोस्टिंग ना होने से तहसील में सभी मामले निलंबित नजर आ रहे हैं। तहसील एकदम से सूनी सूनी लग रही है। जहां एक समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक एसडीएम कार्यालय के सामने शिकायतकर्ता अपनी फरियाद करते  देखने को मिलते थे। वहीं पर 1 महीने से पूरा कार्यालय सूना पड़ा है।

 एडीएम इ  ,तहसीलदार आरके पाठक बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में 87 मामले शिकायत के रूप में आए। जिसमें मौके पर पांच निस्तारण कर अन्य  सभी लंबित कर दिए गए है।