विकास, विश्वास, सुव्यवस्था से उत्तर प्रदेश बना रोल माडल: प्रभारी मंत्री


गोंडा।जनपद के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्र उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई. तथा निवेश प्रोत्साहन सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विनय द्विवेदी, गौरा प्रभात वर्मा, आयुक्त महेन्द्र कुमार, डीआइजी डा. राकेश ंिसह, जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक आरके नैयर, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘‘सुशासन के 3 वर्ष नये भारत का नया उत्तर प्रदेश’’ का विमोचन किया। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंच कर कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी व्यवसथाओं का भी जायजा लिया।  
प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल विकास, विश्वास और सुशासन का रहा है। योगी सरकार ने अनेक क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसी का परिणाम है कि देश में उत्तर प्रदेश विकास और सुशासन का रोल माडल बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की सभी 403 विधान सभाओं के लिए पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है। प्रत्येक पुस्तिका में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ सम्बन्धित जनपद और विधानसभा में सम्पन्न कराये गये कार्यों का विवरण दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही जनपद में कराये गये विकास कार्याे के बारे में बताया। प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में कराए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिलेमें 1918.588 करोड़ से सड़कों का निर्माण, अनुरक्षण, पुलों का निर्माण आदि अनेक कार्य कराए गए। 113.28 करोड़ की लागत से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। जनपद में मेडिकल कालेज के निर्माण को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है। ऊर्जा के क्षेत्र में 345 ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन, 93912 एलईडी बल्बों का वितरण, सौभाग्य योजना के तहत 167867 घरों को विद्युत कनेक्शन दिए गए औा 3342 ग्रामों का विद्युतीकरण कराया गया। जिले के 98099 किसानों का कर्ज माफ हुआ और 365998 किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि सांसद निधि योजना के तहत 1852.383 लाख से 241 कार्य, विधायक निधि से 2915.492 लाख से 380 कार्य तथा पूर्वांचल विकास निधि से 5340.59 लााख की लागत से 23 कार्य तथा त्वरित विकास से 3560 लाख की लागत से 54 करार्य कराए गए। इसी प्रकार 14.71 करोड़ से पालीटेक्निक की स्थापना तथा 19.38 करोड़ की लागत से मुख्यालय पर इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण कराया गया। 147311 गन्ना किसानों को 2405.56 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 267.229 करोड़ की लागत से 22758 लाभार्थियों को आवास मुहैया कराया गया। जबकि प्र्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत जिले के 7285 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 03 अरब 85 करोड़ 38 लाख, वित्तीय वर्ष 2018-19 में 04 अरब 06 करोड़ 72 लाख तथा वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 04 अरब 09 करोड़ 12 लाख की धनराशि से विकास कार्य कराए गए।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आप लोगो को इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है केवल सावधानी बरतने की जरूरत है इस बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के द्वारा खांसने और छीकने पर मुंह एवं नाक से निकलने वाले ड्रापलेट्स के माध्यम से होता है, अतः लोगों को छींकते एवं खांसते समय रुमाल या टिशू पेपर इस्तेमाल करें इसके लिये आप समाज के जागरूक व्यक्ति हैं, स्वयं जागरूकक हों और लोगो को भी जागरूक करें और साथ ही साथ साफ-सफाई करने बनायें रखें, जिससे की संक्रमण को रोका जा सके। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे दिन में कई बार साबुन से 20 सेकंड तक भली भांति हाथ धुलें, हाथ न मिलाये, गले न मिले, भीड़ वाली जगह में न खड़े हो लोगो से 01 मीटर की दूरी बनाए रखे, अनावश्यक मास्क न लगाएं जो इन्फेक्टेड है या जिनका ट्रीटमेंट चल रहा है वह ही प्रयोग करें स्वयं जागरूक हो और दूसरे को भी जागरूक करें जिस व्यक्ति को खांसी जुकाम छींक व स्वाश लेने में दिक्कत हो रही हो उससे दूरी बनाये और उसे अलग कमरे में लिटाएं। यदि कोई व्यक्ति विदेश से आ रहा है तो उसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को तुरंत दें।