यस बैंक के ग्राहकों को बुधवार से मिलेंगी सारी सेवाएं, बैंक ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी


कानपुर। इन दिनों संकट से जूझ रहे यस बैंकको पटरी पर लाने के लिए लागू हुए नए प्लान के बाद अब यस बैंक खाताधारकों के लिए एक राहत की खबर है। बैंक ने सोमवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि खाताधारकों के ऊपर से बैंक ने सारे प्रतिबंध हटा लिए गये हैं। यानी 18 मार्च शाम 6 बजे के बाद ग्राहक अपने खाते से सामान्य लेन.देन कर सकेंगे। अब खाताधारक बैंक की सभी 1,132 शाखाओं से लेनदेन कर सकेंगे।   


बता दें कि बीती 5 मार्च 2020 को शाम 6 बजे से आरबीआई द्वारा यस बैंक डिपॉजिटर्स के विड्रॉल लिमिट 50,000 रुपये तय कर दी थी। इसके बाद से ही यस बैंक का कोई भी ग्राहक किसी भी माध्यम से न तो पैसे ट्रांसफर कर पा रहा था और न ही एटीएम से कैश निकाल पा रहा था।

यस बैंक को पटरी पर लाने के लिए प्राइवेट बैंक भी देंगे पैसा 

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस मैं बताया था कि यस बैंक में भारतीय स्टेट बैंक 49 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी। 3 साल तक अपनी स्टेक को 26 फीसदी से कम नहीं कर सकेगी।  इसके अलावा प्राइवेट बैंक भी इसमें निवेश करेंगे। प्राइवेट बैंकों के लिए भी लॉक इन पीरियड 3 साल तक का ही होगा, लेकिन उनके लिए स्टेक की लिमिट 75 फीसदी तक है।