यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के निदेशक ने किया शुभारंभ  
कानपुर। मेट्रो के पहले चरण में वह पल भी आया,जब आईआईटी से राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के बीच पिलर पर पहला पियर कैप रखा गया। यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का दावा है कि यह काम लखनऊ मेट्रो परियोजना की अपेक्षा तीन माह पहले किया गया है। पियर कैप रखने के कार्य का शुभारंभ खुद यूपी मेट्रो कारपोरेशन के निदेशक कुमार केशव ने किया।

कानपुर मेट्रो के पहले चरण में आईआईटी से मोतीझील नौ किलोमीटर तक ऐलीवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इस काम की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तय समयसीमा से भी निर्माण कार्य में तेजी दिखाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार सुबह यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन के निदेशक कुमार केशव ने आईआईटी से एनएसआई के बीच पिलर नंबर 19 पर मेट्रो के पहले पियर कैप का शुभारंभ किया। विधिवत पूजन के साथ जब क्रेन की सहायता से पहला पियर कैप रखा गया तो निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसरों के चेहरे पर प्रसन्न्ता के भाव दिखे।