कबीर सिंह हिट होते ही पत्नी संग स्क्रीन शेयर करेंगे शाहिद, सेट से तस्वीरें आईं सामने

 


 


 


 


 


 



बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के परफैक्ट कपल हैं। दोनों को अक्सर एक-साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जाता है। हाल ही में शाहिद और मीरा की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शाहिद व्हाइट कुर्ते पजामे में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं मीरा लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप, खुले बाल मीरा के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। बता दें कि मीरा-शाहिद की ये तस्वीरें मेहबूब स्टूडियो के बाहर की हैं। दोनों किसी अपकमिंग प्रोजैक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। तस्वीरें देख कर तो ऐसा लग रहा है कि ये कपल की एड फिल्म में नजर आ सकता है। अगर ये सच हुआ तो दोनों को एक-साथ स्क्रीन पर देखना काफी दिलचस्प होगा। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि शाहिद और मीरा की शादी जुलाई 2015 में हुई थी। मीरा शाहिद से 14 साल छोड़ी हैं। शाहिद जहां 38 साल के हैं, वहीं मीरा 24 की हैं। दोनों के दो बच्चे भी हैं मीशा और जैन कपूर। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी हैं। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म 200 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है।