रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30Ó 100 करोड़ क्लब में शामिल

 



रितिक रोशन की हालिया रिलीज़ फिल्म सुपर 30 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और यही वजह है कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। जी हां, फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को करीब 3-3.25 करोड़ की कमाई करते हुए कुल 11 दिनों में 103 करोड़ की कमाई कर डाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले वीक की तुलना में इसमें 54त्न की गिरावट नजर आई, लेकिन फिल्म सुपर 30 ने दूसरे वीक में 35 करोड़ की शानदार कमाई की है। फिल्म की कमाई मुंबई में शानदार रही जहां 32.50 करोड़ अकेले कमा चुकी है यह फिल्म। वैसे, तो फिल्म की कहानी बिहार के बैकग्राउंड से जुड़ी है, लेकिन कमाई की बात करें यहां कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी है यह फिल्म। फिल्म ने बिहार में केवल 3.75 करोड़ की कमाई की है, जिसे बहुत अच्छा नंबर तो नहीं कहा जा सकता है।
फिल्म सुपर 30 की कहानी जाने-माने गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें रितिक रोशन लीड रोल में हैं। आनंद कुमार पटना के गणित के वैसे टीचर हैं, जिन्होंने निचले तबके के अति अभावग्रस्त कुशाग्र बच्चों को फ्री कोचिंग देकर आईएआईटी में उनके दाखिले का मार्ग प्रशस्त किया। सुपर 30 बच्चों की भूख, बेबसी और उनके अविष्कारों को विकास ने कहानी में इमोशनल ढंग से पिरोया है।
००