शॉर्ट फिल्म नटखट के लिए विद्या बालन बनीं प्रड्यूसर


पिछले करीब से 7 से 8 सालों से एक हिट फिल्म की कवायद में फंसी बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने शादी के साइड इफेक्ट, हमारी अधूरी कहानी, बॉबी जासूस, घनचक्कर, कहानी 2, जूनियर एनटीआर, तीन, और बेगम जान सहित लगभग एक दर्जन फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह सभी फिल्में धुंआ हो गईं यानी बुरी तरह फ्लॉप रहीं। शायद यही वजह है कि अब विद्या ने अक्षय कुमार की मिशन मंगल जैसी 5 हिरोइन की मौजूदगी वाली फिल्म में काम कर लिया।
खैर, इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन मंगल को लेकर बेहद उत्साहित विद्या बालन ने एक और दांव खेला है। अपनी अगली फिल्म में ऐक्टिंग करने के साथ-साथ, वह उसे प्रड्यूज भी कर रही हैं। फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर विद्या एक शॉर्ट फिल्म नटखट को प्रड्यूज भी कर रही हैं।
फिल्म की पीआर टीम ने जानकारी दी है कि नटखट सामाजिक मुद्दों पर आधारित ऐसी फिल्म है, जिसमें समाज में फैले तमाम दोषों जैसे पितृसत्ता, लिंगभेद, बलात्कार, घरेलू हिंसा और महिलाओं के साथ रिश्तों पर पुरुषों द्वारा उनका वर्गीकरण करना जैसे संवेदनशील मुद्दों पर रोशनी डालेगी। यह पहला मौका होगा जब विद्या किसी शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी। 
विद्या ने इस फिल्म को लेकर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, यह एक खूबसूरत और पावरफुल कहानी है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मैंने इसमें ऐक्टिंग के लिए तो हामी भरी ही, साथ ही इसे प्रोड्यूज करने के लिए भी मैं तैयार हो गई। रॉनी स्क्रूवाला से बेहतर इसे कौन कर सकता है।