कलर्स के लोकप्रिय स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 टेलीविजन स्क्रीन पर आने से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मेजबानी में शो इन दिनों में बुल्गारिया में शूट किया जा रहा है. यह शो कलर्स टीवी पर बिग बॉस के खत्म होने के तुरंत बाद अगले साल तक ऑन-एयर किए जाने की उम्मीद है.
इस बीच हम आपको शो के बारे में विस्तार से बताते आए हैं और ताजा अपडेट यह है कि नागिन फेम अभिनेत्री अदा खान इस शो से बाहर होने वाली अगली प्रतियोगी हैं! जी हां, टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदा खान को शो से बाहर जाना पड़ा है. भले ही उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन उनके अदा शो के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाईं और बाहर हो गई हैं.
इसके साथ खतरों के खिलाड़ी में अब टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बच गए हैं जिनमें- धर्मेश येलांडे, करिश्मा तन्ना, करण पटेल, तेजस्वी प्रकाश, शिविन नारंग और बलराज सयाल, जो शो में बतौर वाइल्ड एंट्री वापसी करेंगे.
शो के पहले एविक्शन के दौरान हमने आपको यह बताया था कि भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी शो से बाहर हो गई थीं.
अदा खान का खतरों के खिलाड़ी 10 में खत्म हुआ सफर?