अपने वेडिंग लहंगे को कुछ इस तरह करें रियूज


हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए वो कितने जतन करती है. शादी के दिन बेस्ट दिखने के लिए वो लाखों लाख रुपए अपने ड्रेसेज और मेकअप में बहा देती है. केवल लहंगे पर ही लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि शादी का लहंगा लेते वक्त आपके जहन में ये सवाल आता है कि शादी के बाद इसका क्या करूंगी? इतने हेवी लहंगे को दोबारा पहनना मुमकिन नहीं. रिसेप्शन पर वापस वही लहंगा पहनना भी ठीक नहीं है. ऐसे में रेंटिंग एक ऑफ्शन की तरह हमारे सामने आते है. लहंगा रेंट पर ले लो और फिर वापस कर दो. पर हम इंडियन अपनी चीजों को लेकर इतने पोसेसिव और नोसटैल्जिक होते हैं कि शादी जैसे सबसे महत्वपूर्ण दिन हम किराए पर लिया हुआ लहंगा नहीं पहनना चाहते. हमें यादें बनाने और संवारने की आदत होती है. हम चाहते हैं कि याद के लिए ही सही पर हम वो लहंगा अपने पास रखें.
ऐसे में समस्या यहां खड़ी होती है कि शादी के बाद इन लहंगों का रियूज़ कैसे करें. वर्किंग वुमन के लिए तो ये और भी बड़ा चैलेंज है. लेकिन हमने यहां आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिक्स इक_ा किए हैं, जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने ब्राइडल लहंगे का रियूज़ कर सकती हैं.
*लहंगे को हाफ साड़ी स्टाइल में पहने. यानी जब आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाएं तो अपने लहंगे को साड़ी बना लें. लोग आपको यह कहकर न टोकें कि अरे! ये तो तुम्हारी शादी वाला लहंगा है, इसके लिए आप लहंगे के दुपट्टे की जगह एक दूसरा नया दुपट्टा इस्तेमाल कर सकती हैं. यह बिल्कुल नया लुक देगा और आप खूबसूरत लगेंगी.
*अपने स्कर्ट को एक प्यारी क्रॉप टॉप के साथ मैच कर के ट्राई करें. ध्यान रखें कि आपकी टॉप प्लेन हो. इससे आप ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक कैरी कर पाएंगी.
*यही काम अब उल्टा कर लें, यानी लहंगे का ब्लाउज पहनें और नीचे स्कर्ट चेंज कर दें. नीचे प्लेन स्कर्ट ही पहनें.
*आप अपने लहंगे के स्कर्ट के ऊपर कुर्ता भी पहन सकती हैं. प्लेन और वर्क किया हुआ, दोनों ही तरह के कुर्ते आप पर अच्छे लग सकते हैं.
*अभी लॉन्ग जैकेट काफी ट्रेंड में है. आप इसे लहंगे के ब्लाउज के ऊपर पहन सकती हैं. यह आपको बिल्कुल अलग और ट्रेंडी लुक देगा.
*अपने लहंगे के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी मैच कर के पहन सकती हैं.
००