शिल्पा शेट्टी सीख रहीं स्विमिंग, शेयर किया ट्रेनिंग विडियो


बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह तैर नहीं सकती हैं। शिल्पा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह स्विमिंग करती नजर आ रही हैं। 
इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज का एहसास उम्दा रहा। ईमानदारी से स्वीकार करती हूं कि मैं तैर नहीं सकती। मैंने सीखने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया। मेरे चेहरे पर जो मुस्कान है वह उस खुशी का सबूत है जिसे मैंने पानी में तैरते रहने में सक्षम होने में महसूस किया।
44 वर्षीय शिल्पा ने कहा कि डर को खत्म करने की बात ही किसी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। शिल्पा ने साल 1993 में आई थ्रिलर फिल्म बाजीगर से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, धड़कन, दस, द लाइफ इन अ मेट्रो और फिर मिलेंगे जैसी फिल्मों में काम किया। शिल्पा ने साल 2009 में बिजऩसमैन राज कुंद्रा से शादी की और वियान नाम का उनका एक बेटा भी है।
००