भूषण कुमार और लव रंजन दोनों मिलकर ऋषिकेश मुखर्जी की क्लासिक फिल्म च्चुपके चुपकेज् का रीमेक बना रहे हैं। इसमें धर्मेंद्र वाले रोल के लिए ऐक्टर राजकुमार राव को साइन किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजकुमार इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। लेकिन उन्हें लेकर एक ऐसी खबर आई है, जो हैरान करने वाली है।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने 9 करोड़ की फीस मांगी है। अगर यह बात सच साबित होती है तो यह राजकुमार को मिलने वाली अब तक की सबसे ज्यादा फीस होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म स्त्री की सफलता के बाद से ही राजकुमार ने अपनी फीस बढ़ा दी है।बात करें च्चुपके चुपकेज् की, तो यह फिल्म 1975 में आई थी। इस कॉमिडी में धर्मेंद्र के अलावा अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन थीं। वहीं इसके रीमेक के लिए राजकुमार का नाम फाइनल है, जबकि बाकी कास्टिंग बची है।राजकुमार राव के प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म च्मेड इन चाइनाज् में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट मौनी रॉय नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास जाह्नवी कपूर स्टारर हॉरर कॉमिडी च्रूहीअफ्जाज् भी है।
00
चुपके चुपके में लीड रोल के लिए राजकुमार राव ने मांगी 9 करोड़ फीस