ट्रंप ने ऊर्जा मंत्री रिक पेरी के इस्तीफे की घोषणा की


फोर्ट वर्थ (संयुक्त राज्य),18 अक्टूबर । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी ऊर्जा मंत्री रिक पेरी इस्तीफा दे रहे हैं। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा, ''रिक ने ऊर्जा मंत्री के तौर पर अच्छा काम किया है लेकिन तीन साल लंबा समय होता है। ...अब हमारे पास उनका विकल्प है।ÓÓ उल्लेखनीय है कि पेरी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने ट्रंप के आदेश पर अमेरिका के राष्ट्रपति के निजी वकील रुडी गुइलियानी से यूक्रेन में कथित भ्रष्टाचार के बारे में बातचीत की थी। ट्रंप ने पेरी को हटाने की घोषणा इस साक्षात्कार के प्रकाशन के एक दिन बाद की। ट्रंप पर 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति पर अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जांच का दबाव बनाने को लेकर महाभियोग की जांच चल रही है। ट्रंप ने कहा कि पेरी ने कुछ महीनों पहले ही इस्तीफे की पेशकश की थी और इस वर्ष के अंत तक वह पद छोड़ देंगे।
००