गोंगपा का चक्काजाम 26 को


कोरबा 25 नवम्बर (आरएनएस)। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सी ई ओ के खिलाफ  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मोर्चा खोल रखा है। पार्टी ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सीईओ पर अनियमितता, सरपंचों के साथ मनमानी करने का आरोप लगाते हुए 15 दिवस के भीतर कार्रवाई की मांग थी। प्रशासन यदि सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो गोंगपा ने 26 नवंबर को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा में पदस्थ सीईओ वीके राठौर के खिलाफ  गोंगपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पिछले एक माह से चरणबद्ध आंदोलन करे रहे हैं। पिछले माह रैली निकाल प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। गोंगपा के जिलाध्यक्ष सुरेश पोर्ते व ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह मरकाम ने अपने ज्ञापन में सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोड़़ी-उपरोड़ा सीईओ मनमानी कर अनियमितता करने में जुटे हुए हैं। ब्लॉक के सभी सरपंच व पंच उनसे डरे हुए हैं और दबाव में आकर काम कर रहे हैं। सीईओ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए ठेकेदारी प्रथा चला रहे हैं। सरपंच पर दबाव डाल कुछ ठेकेदार पर काम दिलाने दबाव बनाया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि सीईओ स्वयं अनियमितता में लिप्त है। सरपंच यदि सीईओ के बात की अनदेखी करते हैं, तो उन पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। गोंगपा पदाधिकारियों ने एसडीएम से सीईओ के खिलाफ  जांच कर 15 दिवस के भीतर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर एस डी एम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज गोंगपा ने चक्काजाम आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी है। 26 नवंबर को सीईओ पोड़़ी-उपरोड़ा कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में चक्काजाम किया जाएगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी, साथ ही आमसभा भी की जाएगी।