आज जिले में कुमार विश्वास द्वारा होगा कवि सम्मेलन



लखीमपुर-खीरी। आज जीआईसी ग्राउंड पर अपने कई कवि साथियों के साथ आएँगे कुमार विश्वास। कपिलेश फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन में विश्व के मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के साथ कवित्री पूजा तिवारी तथा गौरी मिश्रा रहेंगे और उनका साथ देंगे लखीमपुर के जाने पहचाने कवि आशीष अनल। आज शाम यह कार्यक्रम लगभग 6ः00 बजे से प्रारंभ होकर रात 11ः00 बजे तक चलेगा।आज शुरू होने वाले कवि सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कपिलेश फाउंडेशन के मोहन बाजपेई ने बताया कि इस बार यह व्यवस्था सभी के लिए निशुल्क रखी गई है और सिर्फ स्नेह निमंत्रण पास के आधार पर होगी इंट्री,उन्होंने बताया की इसमें शहर के सभी स्कूल एसएसबी पुलिस व्यापारिक संस्थाएं शहर के गणमान्य नागरिक नागरिक न्याय विभाग के उच्च अधिकारी पत्रकार सबकी व्यवस्था अलग अलग बनाई गई है और स्नेह निमंत्रण कार्ड पर सभी की सीट नंबर पड़ा है जिससे यह पता चल सके कौन व्यक्ति किस नंबर सीट पर बैठा है और आमंत्रण पर आए मेहमानों को भी बैठने में कोई दिक्कत ना हो व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए 100 से ज्यादा बाउंसर, पुलिस व्यवस्था एनसीसी के स्काउट गाइड्स की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अभी तक हमने 10 हजार से निमंत्रण कार्ड लोगों में बांट दिए हैं और तुरंत आने वालों के लिए स्टैंडिंग व्यवस्था कार पार्किंग मोटरसाइकिल पार्किंग आज की व्यवस्था भी की रखी गई है। फाउंडेशन के लोगों की माने तो लगभग 10,000 से ज्यादा की भीड़ शहर के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के खेल के मैदान पर जुटने की उम्मीद है।