फिर दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई दमघोंटू, एक्यूआई 500 के पार


नईदिल्ली,22 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर दमघोंटू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। आज राजधानी के कई इलाकों में एयर चलिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है।
बताया जा रहा है कि ठंड के असर और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में वायु की गुणवत्ता 573 तक पहुंच गई वहीं बात करें गुरुग्राम की तो यहां वायु गुणवत्ता दिल्ली और नोएडा के मुकाबले बेहतर रहा। यहां वायु गुणवत्ता 379 दर्ज की गई। स्मॉग के साथ आज धुंध का असर भी देखा गया। स्काईमैट की मानें तो पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। अगले कुछ दिनों तक शहर में हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार आने के आसार नहीं हैं।
००