अंतर महाविद्यालय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता में डीजे कालेज ने कब्जाई विजेता ट्राफी


सहारनपुर में अंतर महाविद्यालय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।
सहारनपुर।(आरएनएस) चै. चरणसिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता में डीजे कालेज बड़ौत ने विजेता व मेरठ कालेज मेरठ ने उपविजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। जेवी जैन कालेज में आयोजित चै. चरणसिंह अंतर महाविद्यालय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता में आज पहला मैच डीएवी कालेज बुलंदशहर व डीजे कालेज बड़ौत के बीच खेला गया जिसे डीजे कालेज बड़ौत ने 87-68 के अंतर से जीत लिया। दूसरा मैच मेरठ कालेज मेरठ व आईपी कालेज बुलंदशहर के बीच खेला गया जिसे 56-09 के अंतर से मेरठ कालेज मेरठ ने जीत लिया। तीसरा मैच डीजे कालेज बड़ौत व आईपी कालेज बुलंदशहर के बीच खेला गया जिसमें डीजे कालेज बड़ौत की टीम 45-22 के अंतर से विजयी रही। चैथा मैच मेरठ कालेज मेरठ व डीएवी कालेज बुलंदशहर के बीच खेला गया जिसे मेरठ कालेज मेरठ ने 69-59 के अंतर से जीत लिया।  प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला बास्केट बाॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जोशी, सचिव रामकुमार सिंह, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मधुर बजाज, हकीम आसिफ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नीशू राणा, ऋषभ बतरा, पंकज चैधरी, कनिष्क जोशी, सरिता, विवेक मैथ्यू रहे। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. प्रवीण कुमार, डा. मुकेश कुमार, डा. राजकुमार, डा. हरिओम गुप्ता, डा. लोकेश कुमार, डा. संदीप गुप्ता, मनीष कुमार, विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक धूलीचंद व डा. सहदेव मान मौजूद रहे।