बाघ चहल कदमी से गांव वाले दहशत में


मोहम्मदी-खीरी।(आरएनएस) वन क्षेत्र के देवीपुर बीट के अयोध्यापुर गांव के आसपास बाघ की चहल कदमी लगातार बढ़ रही है। इसके कारण गांव वालो में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर बाघ मित्र मौके पर पहुंच गए और होशियार रहने की अपील गांव वालों से अपील की। इलाके में इन दिनों बाघों की चहलकदमी से लोग दहशत में हैं। ग्राम पंचायत वन बुधेली के ग्राम अयोध्यापुर के गांव के ही रामसरन के धान के खाली पड़े खेत में बाघ के ताजे पगमार्ग मिले।सूचना पाकर बाघ मित्र अनिल कुमार, लोकराम, वीरेन्द्र कुमार पहुंच गए और पटाखा दगाए। तीनो बाघ मित्रो ने गांव जाकर लोगो को इकट्ठा करके बताया कि इन दिनों बाघ लगातार इलाके में घूम रहे हैं इसलिए सभी लोगों से अपील है कि कोई भी खेतो में अकेले न जाए। उधर गौरीगंज में भी शुक्रवार की रात बाघ ने दहाड़ लगाई।गांव के पुरुषोंतम सिंह, राम सिंह, शिवकुमार, शेर सिंह सहित गांव वालों ने आग जलाई। तब जाकर बाघ भागा, उधर रेंजर मोबिन आरिफ ने लोगो से सतर्क रहने के लिए कहा।