बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के जरिये दिया पर्यावरण बचाने का संदेश


पलियाकलां-खीरी। (आरएनएस)मांटेसरी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के जरिये बच्चों ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। शहर के पलिया मांटेसरी स्कूल में पर्यावरण बचाये जाने के संदेश को लेकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चे वेस्ट पेपर व पत्तों से बनी फैंसी ड्रेस पहनकर नजर आये। विभिन्न मनमोहक ड्रेस में सजे बच्चे मौजूद अतिथियों का मन मोह रहे थे। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान वाले बच्चों को कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शनिवार को पलिया मांटेसरी स्कूल में फ्रेंडस आफ अर्थ डे द्वारा चलाई जा रही मुहिम में पुराने पेपर व वेस्ट को इस्तेमाल कर स्कूल के बच्चे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण को बचाये जाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से दस तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें लिली हाउस, सन फ्लावर हाउस, मोगरा हाउस,व रोज हाउस के बच्चों ने वेस्ट पेपर व पत्तों से बनी फैंसी ड्रेस पहनकर फैशन शो में उतरे। प्रतियोगिता के दौरान मौजूद स्कूल के प्रबंधक अनूप गुप्ता, अध्यक्ष विजय नारायण महेन्द्रा, प्रधानाचार्या रत्ना बाजपेई ने बच्चों को पुरस्कृत किया।