बैंक,समिति पर समुदाय केंद्र और खजुरिया में खाद गोदाम बनाया जायेगा अजय मिश्र टेनी


सिंगाही-खीरी।(आरएनएस) खुर्द किसान सेवा सहकारी समिति में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र टेनी और विशिष्ट अतिथि डीसीबी के अध्यक्ष विनीत मनार मौजूद रहे। कस्बे में मॉडल डीसीबी बैंक, समिति पर समुदाय केंद्र और खजुरिया में खाद गोदाम बनवाने का आश्वासन मुख्य अतिथि ने दिया। इस दौरान किसानों ने ही अपनी समस्याओं को रूबरू कराया। सिंगाही खुर्द किसान सेवा सहकारी समिति में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा आजादी के बाद पहली बार सरकार किसानों के हित में योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर ला रही है।किसानों को साहूकारों के ब्याज से बचाने के लिए समितियों द्वारा सस्ते दर पर खाद बीज और धन देकर आगे बढ़ाकर खुशहाली पैदा की जा रही है। इतना ही नहीं किसानों की समस्या को देखते हुए कस्बे में समुदायिक केंद्र खोला जाएगा। इसमें किसान शादी, बारात और निजी कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे। खजुरिया कस्बे में खाद गोदाम बनाने का आश्वासन भी दिया है। डीसीबी चेयरमैन ने कहा कि गन्ना किसानों को अगर भुगतान नहीं मिल रहा है तो वह अपनी पर्ची डीसीबी शाखा में रखकर पैसा ले सकते हैं। एडीसीओ जालंध प्रसाद ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। किसानों को 9 करोड़ 90 लाख लोन दिया गया था। इसमें 70 लाख की उर्वरक वितरण की गई। किसानों से शत-प्रतिशत वसूली जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्तमान में समिति एक करोड़ के लाभ में चल रही है। संचालन भाजपा नेता इंद्रजीत सूरी ने किया। इस दौरान किसान नेता राम दुलारे भारती ने कहा है इलाके में धान और गेहूं का केंद्र न खोलने से किसानों को भटकना पड़ता है। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा, समिति अध्यक्ष हरिवंश साहनी, दीपक तलवार, गन्ना सोसायटी चेयरमैन दिलावर जीत सिंह,खीरी पीलीभीत उप निदेशक संघ के अध्यक्ष गिरीश सिंह, शैलेंद्र सिंह,राजेश भास्कर,प्रधान पति जसपाल सिंह, अरुण कुमार सूरी, ढाका समिति सचिव सुधीर अग्रवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अश्वनी सिंह, उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।