चाइल्ड लाईन के दोस्ती सप्ताह का किया समापन


सहारनपुर में चाइल्ड लाईन के दोस्ती सप्ताह के समापन समारोह का दृश्य।
सहारनपुर।(आरएनएस) चाइल्ड लाईन द्वारा चलाए जा रहे दोस्ती सप्ताह के समापन समारोह में बच्चों को गुड व बैड टच की जानकारी देकर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।  जनता रोड स्थित बाल गृह में आयोजित समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए चाइल्ड लाईन के निदेशक मंसूर हुसैन ने कहा कि आज संसार में एक विडम्बना है कि बच्चे अपने बड़ों के कहेनुसार नहीं चल रहे हैं। इसलिए वे भटक रहे हैं। इसका मुख्य कारण संचार तंत्र का अधिक होना है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें बच्चों में अच्छे संस्कार लाने चाहिए ताकि वह अपना भला-बुरा समझ सकें। अक्सर देखने में आता है कि अभिभावक अपने बच्चों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे बच्चे गलत दिशा में चलते जाते हैं जिससे बच्चों का जीवन अंधकारमय हो जाता है। बाल गृह की अधीक्षिका रीना ने कहा कि आज भी परिवार की आर्थिक व्यवस्थाओं के कारण हजारों बच्चे स्कूली चैखट भी पार नहीं कर पाते और हजारों बच्चे इन्हीं बाध्यताओं के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं कुछ बच्चे समाज से भीटक भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहे जिसके लिए सामाजिक जागरूकता बेहद जरूरी है। देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को बच्चों को उनका अधिकार देना चाहिए बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान काउंसलर मुनेश शर्मा, मूर्ति देवी, विमला वती, चारू, दानिश, प्रमोद शर्मा, रोहित आदि मौजूद रहे।