छात्राओं पूंछतांछ करती शेरनी क्यूआरटी टीम

छात्राओं पूंछतांछ करती शेरनी क्यूआरटी टीमशेरनी क्यूआरटी टीम ने विद्यालय, बस व रेलवे स्टेशनों पर चलाया चेकिंग अभियान
अयोध्या।(आरएनएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी के निर्देश पर जनपद की शेरनी क्यआरटी टीम द्वारा सोमवार को विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों के आस-पास चेकिंग की गयी। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा बैंकों व उसके आस-पास एवं बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों से सघन्य पूछ ताछ व चेकिंग की गई। पूछ्ताछ के दौरान संघधियो दिखने वालों से उनका परिचय पत्र देखने के बाद संतुष्ट होने पर ही छोड़ा गया। साथ ही विद्यालयों के खुलने व बन्द होने के समय विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों के आस पास एन्टी रोमियो की टीम ने भी चेकिंग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पता एन्टी रोमियो रजिस्टर मे नोट किया गया तथा उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया। विद्यालय के गेट पर बच्चो के साथ आए हुए परिजनों व छात्र-छात्राओं से भी वार्ता कर उनकी समस्याओं व सुझावों के बारे में पूछा गया। महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने  छात्राओं को अपना सीयूजी नंबर दिया गया व दिवालो पर लिखे गये नम्बरो के बारे में भी बताया।