डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक


लखीमपुर-खीरी।(आरएनएस) शुक्रवार की देर शाम जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। डीएम ने बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाये गये मुद्वो व सुझावो एवं समस्याओं पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दियेे। सभी विभागों को शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप उद्यमियों के आवेदन-पत्रों पर समयबद्व कार्यवाही किये जाने हेतु डीएम ने सख्त निर्देश दिये। ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत उद्यमियों की माॅंग पर प्लाईवुड को भी सम्मिलित किये जाने हेतु औचित्य पूर्ण प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये।डीएम ने इकाईयों में प्रदूषण नियंत्रण के आवश्यक उपाय तत्काल सुनिश्चित किये जाने तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया तथा स्पष्ट किया कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। रोजगार परक योजनाओं में बैंकों की अत्यन्त धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए आवेदन-पत्रों पर यथा-शीघ्र स्वीकृति वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा जनपदीय लक्ष्यों को पूरा किये जाने के सख्त निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग मनोज कुमार चैरसिया ने बताया कि कि राजापुर इन्डस्ट्रियल एरिया के उच्चीकरण सुदुढ़ीकरण हेतु शासन से 66.71 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है तथा जनपद में अन्य स्थानों पर औद्योगिक आस्थानों के विकास हेतु उपजिलाधिकारीगण के माध्यम से स्थल चिन्हांकन कराया जा रहा है। बैठक में सदस्य उ0प्र0व्यापारी कल्याण बोर्ड महेशपुरी, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर के0के0 वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर विजय आनन्द,सहायक श्रमायुक्त अखलाक अहमद,वैज्ञानिक सहायक,उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षीतीश पटेल,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आरआर अम्बेश,सहित जनपद के प्रतिष्ठित उद्यमीगण औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।