डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट बैंच की मांग को सौंपा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। (आरएनएस)डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन,मुजफ्फनगर ने राष्ट्रपति के नाम सौपे गए ज्ञापन मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे इलाहाबाद हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौपा।
जिला बार संघ के अध्यक्ष सैययद नसीर हैदर काजमी व महासचिव प्रदीप कुमार मलिक के नेतृत्व मे डीएम कार्यालय पर एकत्रित अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार  को सौंपा। जिसमें अवगत कराया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे उच्च मा.उच्च न्यायालय इलाबाहाद की हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता एवं जनता पिछले 39 वर्षो से आंदोलनरत है, जिसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का काफी श्रम व धन व्यर्थ हो चुका है।
  पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता इस मामले मे अपेन आपको ठगा सा महसूस कर रही है। उसके साथ घोर अन्याय हो रहा है। जिससे सस्ता व सुलभ न्याय मिलने मे भारी कठिनाई हो रही है। लेकिन भारत के केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग के उत्तर मे दिया गया स्पष्टीकरण दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश मे हाईकोर्ट बैंच की स्थापना स्टेट रिओर्गनाइजेशन अमलगमेशन एक्ट 1954 के अनुसार उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि बिहार व जम्मू कश्मीर मे भी हाईकोर्ट बैंच की स्थापना संसद द्वारा की जा सकती हे। ऐसे मे केन्द्रीय विधि मंत्री का बयान उचित नही है। यह बयान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 12 करोड जनता को धोखा देने वाला है। जिसका पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति घोर विरोध करती है। आज केन्द्रीय संघर्ष समिति हाईकोर्ट बैंच के आहवान पर कलमबद्ध हडताल पर है। ज्ञापन सौपने वालो मे जिला बार संघ अध्यक्ष नसीर हैदर काजमी, महासचिव प्रदीप कुमार मलिक,मनु मलिक एड.,अमित वर्मा एड.,शिवराज त्यागी, चन्द्रवीर सिह, देवेन्द्र पंवार,सानुज मलिक, कलीराम एड.,मौ.ईस्लाम,एम.के.राठौर सहित सैंकडो अधिवक्तागण मौजूद रहे।