दो दिसम्बर से चार चरण में चलेगा इन्द्रधनुष अभियान
जौनपुर।(आरएनएस) सरकार द्वारा बच्चों में नियमित टीकाकरण की उपलब्धि 90 प्रतिशत से ऊपर के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 टीकाकरण कार्यक्रम का अभियान चलाने का निर्णय हुआ है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में प्रथम चरण 2 दिसम्बर से, द्वितीय चरण 6 जनवरी से, तृतीय चरण 3 फरवरी से एवं चतुर्थ चरण 2 मार्च चला जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त वंचित बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा। यह टीकाकरण अभियान प्रत्येक माह में बुधवार एवं शनिवार टीकाकरण दिवस के अतिरिक्त 7 दिवस में चलाया जायेगा जिसमें जनपद में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। घर-घर जाकर हेड काउण्ट सर्वे कराकर छूटे बच्चों को चिन्हित करते हुये उनकी गणना कर ली गयी है। हेड काउण्ट सर्वे के उपरान्त मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण हेतु कुल 11657 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है। इस अभियान हेतु सहयोगी विभागों से भी सहयोग मांगा गया है। उन्होंने बताया कि सहयोगी विभागों को जनजागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार एवं टीकाकरण सत्रों पर छूटे बच्चों को टीकाकरण करवाने में सहयोग हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने जनपदवासियों से अपील किया कि अभियान में अपने बच्चों को छूटे टीकों से आच्छादित करायें, क्योंकि यह टीकाकरण 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु है तथा टीकाकरण बिल्कुल निःशुल्क है।
दो दिसम्बर से चार चरण में चलेगा इन्द्रधनुष अभियान