दो दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी/सेमीनार का आयोजन 26 एवं 27 नवम्बर को:- सुरेश कुमार
. जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास 30 नान एनएचएम की औद्योनिक विकास योजना के अन्तर्गत 26 व 27 नवम्बर 2019 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी/सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा है कि इस गोष्ठी में कृषकों को बागवानी, शाकभजी, मशाला, मशीनीकरण, मौनपालन, औषधीय खेती आदि के बारे में वैज्ञानिको एवं विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी और साथ ही विभाग में संचालित अन्य योजनाओं की तकनीकी जानकारी भी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कृषकों को दी जायेगी तथा संबंधित विभागों द्वारा गोष्ठी में स्टाल भी लगाये जायेगें। उन्होने किसानों से अपील की है कि उक्त गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर नवीनतम तकनीकी की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।
दो दिवसीय औद्यानिक कृषक गोष्ठी/सेमीनार का आयोजन 26 एवं 27 नवम्बर को:- सुरेश कुमार