रुदौली-अयोध्या(आरएनएस)। शिक्षा क्षेत्र रुदौली के एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ रुदौली में जल संचय के विषय को लेकर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ,जिसमे बच्चे जल संचय के विषय पर विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये,बच्चों के क्रिएटिव बनाने के लिए विज्ञान की अध्यापिका निशा जैन,कृष्णा तिवारी द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया,जल संचय के लिए विद्यालय में पिं्रसिपल आदित्य पाठक द्वारा बच्चों को शपथ भी दिलाई गई।विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने वर्षा-जल संरक्षण (रेन वाटर हारवेसिं्टग), वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, स्वच्छ शहर स्वस्थ शहर, बायोमेडिकल अपशिष्ट व अन्य सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तकनीक पर मॉडल बनाकर सभी को जागरूक किया। साथ ही बच्चों ने पर्यावरण के लिए हानिकारक कृषि उत्पादों व अन्य हानिकारक तकनीकों को रोकने के उपाय बताए। जल संरक्षण, वायु संरक्षण आदि अनेक पर्यावरण को बचाने के उपाय विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से सभी को बताये।कक्षा 6 की छात्रा नेहा गुप्ता ने रेन वाटर हार्वेसिं्टग का मॉडल बनाया,जिसकी सुरक्षा के लिए वह तीन किमी पैदल चल आई,जिससे उसका मॉडल न टूटे।जिसके लिए प्रधानाचार्य द्वारा उसे उपहार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।इस दौरान शिक्षक रंजीत शर्मा,अंजू तिवारी,शाश्वत त्रिपाठी,दीप माला गुप्ता, गजाला अंजुम,मुकेश भार्गव सहित अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी जल संचय को लेकर लगाई विज्ञान प्रदर्शनी