सहारनपुर।(आरएनएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व के साथ न्यायपूर्ण कार्य करते हुए पुलिस विभाग की छवि को अच्छी से अच्छी बनाना है। एसएसपी दिनेश कुमार पी आज यहां पुलिस लाईन में झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के बाद पुलिसकर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह तिथि पुलिस के लिए ऐतिहासिक है। यह ध्वज पुलिस के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को झंडा दिवस का महत्व बताते हुए बताया कि पुलिस ध्वज से पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्यपरायणता व कर्तव्यनिष्ठा के परिणामस्वरूप देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रधान किया था। उन्होंने कहा कि हमें गर्व के साथ धैर्यपूर्वक व न्यायपूर्ण कार्य करते हुए पुलिस की छवि को अच्छी से अच्छी बनाना है। पीड़ितों को न्याय, सबको सुरक्षा व सम्मान दिलाने के साथ ही पुलिस ध्वज की गरिमा को बढ़ाना है। इससे पूर्व पुलिस झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसपी यातायात अपर्णा गुप्ता, सीओ द्वितीय मुकेश चंद्र मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक अजय श्रीवास्त सहित पुलिस लाईन में तैनात अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एसएसपी ने किया झंडा दिवस पर ध्वजारोहण