गांधी पार्क में आयोजित जेंडर आधारित हिंसा व गैर बराबरी के विरूद्ध संवा

 गांधी पार्क में आयोजित जेंडर आधारित हिंसा व गैर बराबरी के विरूद्ध संवाद
जेंडर आधारित हिंसा व गैरबराबरी के विरुद्ध आयोजित किया संवाद
अयोध्या।(आरएनएस) जेंडर आधारित हिंसा एवं गैरबराबरी के विरुद्ध 16 दिवसीय हिंसा मुक्त पखवाड़ा अवध पीपुल्स फोरम और सहयोग लखनऊ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से शुरू किया। इस अभियान शुरुवात करते हुए गाँधी पार्क में युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संवाद कार्यक्रम में गुफरान सिद्दीकी ने कहा कि यह अभियान हम लगभग 8 सालों से नियमित चला रहे है। इसका मकसद है युवा अपने परिवेश से जोड़कर गैरबराबरी, हिंसा, महिला-पुरुष असमानता, आदि सवालों पर विमर्श के माध्यम से उसकी पड़ताल करे। जब युवा अपने परिवेश के बारे में विचार करेगा तो उससे समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आज दिन प्रतिदिन सामुदाय में युवाओं के बीच संवाद- हीनता बढ़ती जा रही है। जिससे युवाओं में हताशा और निराशा बढ़ती जा रही है। इस समय युवाओं के बीच संवाद को अधिक विकसित करने की आवश्यकता है। शिक्षा, रोजगार के अवसर को बेहतर करने के लिए बेहतर माहौल की ज़रूरत है। अभियान से जुड़े आशीष कुमार ने बताया कि हमारा अभियान विभिन्न कालेजों, समुदाय में जेंडर समानता, परिवार नियोजन को फोकस करते हुए इस वर्ष चलेगा। इस अभियान को संचालित करने में समानता के साथी अपनी भूमिका निभाएंगे। हमारे साथ अभी 50 समानता के साथ जुड़े है। जो नियमित मोहल्ले में बैठक कर जेंडर, समानता और परिवार के आकार एवं नियोजन पर संवाद कर रहे है। इस अभियान में फिल्म, पोस्टर राइटिंग, पेंटिंग, ह्यूमन चैन, लेखन आदि कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। जिससे की हम युवाओं को उनकी ज़िन्दगी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समझ बनाने और काम करने के लिए प्रेरित कर सकेंगे। आज के कार्यक्रम में हाफिज उल्लाह, नवनीत पांडे, मो नासीम, जागृति सोनकर, विनोध कनौजिया, श्रुति सोनकर, आशीष कुमार, मो आकिफ़, ऋतिक भारती, अमन कश्यप, ऋतिक सोनकर, मो इरशाद, अतुल राज, अमन कुमार, अनुभव भारती, गौरव सोनकर और आफाक उल्लाह मौजूद रहे।