गोवर्धन पुलिस ने चार चोर दबोचे, आठ बैट्री कीं बरामद


मथुरा।(आरएनएस) चोरी करने वाले गिरोक के चार सदस्यों को थाना गोवर्धन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आठ चोरी की बैट्री और पशु व्यापारी से चुराये गये आठ हजार रूपये भी बरामद किये हैं। चोरों का यह गैंग लम्बे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
 थाना प्रभारी गोवर्धन लोकेश सिंह भाटी कि सौंख रोड पर सौरन इण्डेयन गैंस सर्विस के गोदाम के पास रास्ते पर खडी कांस की झाडियो में से बरसाना रोड पर श्री बालाजी आटो सेल्स के ई-रिक्सा गैराज से चोरी की गयी आठ बैट्री सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये युवकों ने राधाकुण्ड मोड से पशु पैठ की तरफ जाते समय अपनी मोटर साईकिल पर बैठाकर एक व्यक्ति के जेब से चालीस रुपये चोरी किये थे। अभियुक्त कैलाश उर्फ मूसा पुत्र राजकुमार व मनोज पुत्र करन सिंह निवासीगण भीम नगर थाना गोवर्धन की जामातलाशी से चारी के आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं। इनके अलावा गीतम उर्फ गुप्ता पुत्र मानिक चन्द जाटव निवासी भीमनगर थाना गोवर्धन तथा अजय पुत्र रामबाबू जाटव निवासी भीमनगर थाना गोवर्धन को भी गिरफ्तार किया है।हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे आरोपी को पकडा
'थाना हाईवे पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के अभियोग मे वाछिंत अभियुक्त को  24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त सचिन पुत्र मुकेश कुमार निवासी बल्देव सिटी गिरधरपुर थाना हाईवे को गिरफ्तार किया गया है बल्देव सिटी से पुलिस ने पकडा। संजय ठाकुर निवासी बल्देव सिटी गिरधरपुर ने अपने साडी के कारोबारी मोनू भारद्वाज निवासी नामालूम पर पैसे के लेनदेन को लेकर आरोप लगाते हुए हत्या करने की नीयत से घटना करने के सम्बन्ध मंे मुकदमा दर्ज कराया था।