हादसों पर नियत्रण करना प्रत्येक परिवार के सदस्य की जिम्मेदारी
- महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपस्थित अधिकारीगण।
मिश्रिख (सीतापुर)।(आरएनएस) तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा मिश्रिख कस्बे में स्थित यसोदा कन्या महाविद्यालय स्टेशन रोड में आयोजित कार्यशाला में छात्र.छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं ने भी अपने अनुभव को साझा कर वाद प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई व परिवहन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र व हेलमेट प्रदान किए गए। कार्यशाला में एआरटीओ डॉ उदित नारायण पांडे ने कहा कि वाहन की गति सीमा बढ़ाने से दूरी तय करने में लगने वाले समय का अंतर बहुत कम ही होता है। यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा वर्तमान समय में हो रही दुर्घटनाओं में तेज गति से चलने के कारण 25 प्रतिशत अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। जबकि वाहन चलाते समय हेडफोन का मोबाइल पर बात करने की वजह से 14 प्रतिशत होते हैं। फोन पर बात करने की वजह से ध्यान बढ़ जाता है और चालक दुर्घटना का शिकार हो जाता है दुर्घटना का एक बड़ा कारण नींद भी है। लगातार वहां चलाने से ड्राइवर थक जाता है और नींद आने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। टीआई विनय कुमार सिंह ने कहा छात्राओं को वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कार्यशाला में कई छात्र छात्राओं व शिक्षिकाओं ने अपने अपने सुझाव रखें व छात्राओं ने कहा कि परिवार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यातायात के नियमों का पालन कराएं, हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें। शिखा सिंह, प्राची शुक्ला, नेहा मिश्रा, दिव्यंका गौतम, जेबा, पल्लवी त्रिवेदी, अवंतिका गौतम ने यातायात के नियमों के अंतर्गत अपनी अपनी बातें रखी। छात्राओं ने भी कहा परिवार के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह हेलमेट के लिए प्रेरित करें। किसी भी सदस्य यदि घर से बाहर बाइक लेकर निकलता है तो उसे हेलमेट देकर ही बाहर भेज दें।
हादसों पर नियत्रण करना प्रत्येक परिवार के सदस्य की जिम्मेदारी