जनपद स्तरीय अधिकारी भ्रमण के दौरान सचिवों से करते है अभद्रता


उरई।(आरएनएस) परिषद कार्यालय उरई मे हरीराम ओमरे की अध्यक्षता मे जनपद के सभी ब्लाक/अध्यक्ष एवं मंत्री एवं तहसील अध्यक्ष एवं मंत्रियों की एक बैठक की। जिसका संचालन मंत्री हरीश कुमार राठौर ने किया।
बैठक मे ब्लाक अध्यक्ष जालौन ने विकास खण्ड मे सचिवों के ग्राम पंचायत आवंटन मे आंशिक संशोधन की बता रखी तथा बताया कि महिला सचिवों की तैनाती दूरस्थ क्षेत्रों मे की गयी। जिसके सम्बन्ध मे जिलाधिकारी जालौन को भी इस प्रकरण पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी। जो कि एक चिन्तनीय विषय है। कर्मचारियों को इस प्रकरण पर एक जुट होना चाहिये।
बैठक मे तहसील अध्यक्षों एवं मंत्रियों ने बता रखी कि जनपद स्तरीय अधिकारी ग्रामों मे भ्रमण के समय कर्मचारियों को जनता/ग्रामीणों के समक्ष अभद्र एवं आपत्ति जनक टिप्पणी करते है जिससे ग्रामीण कर्मचारियों मान सम्मान मे ठेस पहुंचती है ऐसी स्थिति मे ग्रामीण क्षेत्रों मे कर्मचारी कार्य करने मे असमर्थ है। बैठक मे परिषद संरक्षक रामप्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाक एवं तहसील अध्यक्ष एवं मंत्री तहसील एवं ब्लाकों मे संगठन का विस्तार एक सप्ताह मे अवश्य कर ले। सभी अध्यक्ष/मंत्रीगण कर्मचारियों की समस्यायें संगठन को भेजे। कर्मचारी की समस्यायें जनपद मे काफी है। जिसके लिये एक बड़े आन्दोलन की आवश्यकता होगी।
बैठक मे परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु एवं संगठन की मजबूती बावत जल्द ही ब्लाक एवं तहसीलों मे संगठन की बैठके भी आयोजित की जायेगी एवं परिषद की बैठक मे निर्णय लिया कि कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टिगत जनपद स्तर पर भी परिषद एक बड़े आन्दोलन की तैयारी करेगा एवं अगले माह दिसम्बर मे ही हड़ताल, रैली एवं धरने के माध्यम से कर्मचारी एक जुट होकर आन्दोलन करेंगे। जिसमे जनपद के सभी ब्लाक, तहसीलों के कर्मचारी एक जुट होकर जनपद के अधिकारियो को घेरने का कार्य करेंगे।