जेवी जैन कालेज के प्राचार्य व प्रबंध समिति के सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जेवी जैन कालेज के प्राचार्य व प्रबंध समिति के सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
सहारनपुर।(आरएनएस) जेवी जैन कालेज में एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर चल रहे प्रकरण में आज भाजपा नेता मुकेश चैधरी के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली सदर बाजार में कालेज के प्राचार्य व प्रबंध समिति के सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से अखिल भारतीय परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं द्वारा जेवी जैन डिग्री कालेज में एलएलबी प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं से फीस लेने के बावजूद प्रवेश न दिए जाने के विरोध में धरना चल रहा था। छात्र-छात्राओं का कहना था कि गत माह कालेज प्राचार्य व प्रबंध समिति ने एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश के नाम पर उनसे 15 हजार से लेकर 20 हजार रूपए लिए गए। उन्हें लगातार प्रवेश का भरोसा दिया जाता रहा, लेकिन अब कालेज प्राचार्य ने अपने हाथ खड़े कर लिए। इससे एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए हुए सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो गया है। छात्र-छात्राओं का कहना था कि अब हम किसी अन्य कालेज में भी प्रवेश नहीं ले सकते। उनकी मांग थी कि या तो उनका प्रवेश लिया जाए या फिर कालेज प्राचार्य व प्रबंध समिति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो। इस कारण आज भाजपा नेता मुकेश चैधरी के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली सदर बाजार में कालेज प्राचार्य वकुल बंसल व प्रबंध समिति के सचिव मोहित जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस अवसर पर रोहताश चैधरी, पंकज उमरी, मोहित पंडित, अनूप चैहान, मनीष रणदेवी, विपिन घासौती, अनुज मदनूकी, विश्वदीप गुज्जर, कुलदीप जेहरा, बारमन चैधरी, रजत, शुभम जायसवाल, संध्या देवी, कु. ऋतु देवी, सिद्धार्थ चैधरी आदि मौजूद रहे