जिला महिला चिकित्सालय में छापमारी करते ड्रग इंस्पेक्टर डफरिन के औषधि भण्डार पर छापा, पांच दवाओं के नमूने सील

जिला महिला चिकित्सालय में छापमारी करते ड्रग इंस्पेक्टर
डफरिन के औषधि भण्डार पर छापा, पांच दवाओं के नमूने सील
अयोध्या। डफरिन जिला महिला चिकित्सालय के औषधि भण्डार पर अचानक की गयी छापेमारी से चिकित्सालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ड्रग इस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने पांच दवाओं के नमूने लेकर उन्हें सील किया।  
ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी  अचानक दलबल के साथ जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे और सीधे औषधि भण्डार में जाकर वहां रखी दवाओं की जांच पड़ताल शुरू किया। टीम ने इंजेक्शन प्रोपोफाल इंजेक्शन, बूफीकेन, फोलिक एसिड टेबेलेट व पेरविस्टेरान टेबलेट को मानक से विपरीत पाते हुए सील किया। ड्रग इस्पेक्टर  ने बताया कि सील की गयी दवाओं को लैब में भेजा जायेगा और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि कुछ दवाओं के लेबल इतने महीन लिखे हुए थे कि यह पता नहीं चल पा रहा था कि यह दवाएं किस दवा कम्पनी ने बनाया है। यह छापेमारी मेडिकल स्टोर संचालकों की शिकायत पर किया गया। उन लोगों ने शिकायत की थी कि प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर छापामारकर सैम्पुलिंग की जाती है परन्तु कभी भी सरकारी अस्पतालों की दवाओं की सैम्पलिंग नहीं की गयी जबकि सरकारी अस्पतालों में जो दवाएं आती हैं वह मानक को कभी पूरा नहीं करती हैं।