कांग्रेस की महारैली हिला देगी सरकार की चूलें: नदीम जावेद


जौनपुर। (आरएनएस) देश भर से लाखों लाख लोग होंगे सम्मलित केंद्र व राज्यों की जनविरोधी नीतियों वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता मजबूती से करेगा यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जौनपुर सदर से पूर्व विधायक नदीम जावेद ने दिल्ली में होने वाली महारैली की तैयारियों के परिपेक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर द्वारा आयोजित बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से एक तरफ जहां समाज का हर वर्ग त्रस्त है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय दल विशेष रूप समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लोग अपने कार्यकाल में किए गए कुकर्मों को छुपाने के लिए कुछ भी बोलने को तैयार नहीं ऐसा लगता है कि इस तरह के क्षेत्रीय दल के लोग मोदी व शाह के हाथों की कठपुतली बन चुकी सुरक्षा एजेंसियों से डरे व सहमें हुए हैं देश की आम जनता व किसान नौजवान छात्रों एवं समाज के हर वर्ग की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी व उसका कार्यकर्ता मजबूती से लड़ रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव व पूर्वांचल प्रभारी विश्व विजय सिंह ने कहा कि आज देश भर में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है मोदी और अमित शाह संवैधानिक मुल्यों का दुरूपयोग करके संविधान को नष्ट करने का प्रयास करने जिसे देश की जनता भलि भांति समझती है जिसका जवाब जनता समय आने पर अवश्य देगी, उन्होंने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने उत्तर प्रदेश के एक एक नौजवान छात्रों किसानों अगड़े पिछड़े की लड़ाई को लड़ने का संकल्प लिया है अब प्रदेश भर किसी भी किसान नौजवान छात्र गरीब मजदूर के साथ अगर कोई दुर्व्यवहार हुआ तो कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता लड़ाई लड़ने का कार्य करेगा। बैठक को लालजी चैहान पूर्व जिला अध्यक्ष,प्रमिन्दर सिंह, अशोक शर्मा एडवोकेट, अनिल सिंह राकेश उपाध्याय, देवानंद मिश्रा,राजेश गौतम तिलक धारी निषाद, इन्द्र मणि दूबे कृपा शंकर पटेल आजम जैदी शिबली सिद्दीकी , मुफ्ती हाशिम मेंहदी, सत्यवीर  सिंह, शिखर द्विेदी प्रेम नरायण यादव बाबा , सुरेंद्र सिंह बाबा ,नीरज रायपंकज सोनकर , विकास तिवारी ,नेयाज ताहिर शेखु आदि ने बैठक को सम्बोधित किया बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, ने किया संचालन विशाल सिंह हुकुम ने किया, । ज्ञानेश सिंह सौरभ शुक्ला, प्रवीण सिंह पिण्टु , राकेश सिंह बब्बू ,बब्बी खां ,  राजकुमार मौर्य, खालिद एडवोकेट, डॉ0 प्रभात विक्रम , राकेश मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।