कांग्रेस महाराष्ट्र का मुद्दा संसद में उठाएगी


नईदिल्ली,25 नवंबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने संसदीय रणनीति पर आयोजित सोमवार की अपनी बैठक में निर्णय लिया कि वह संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र का मुद्दा उठाएगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। पार्टी ने अपने नेताओं से यह मुद्दा मजबूती से उठाने के लिए कहा है। पार्टी का कोई विधायक अभी तक बागी नहीं हुआ है, जिसके कारण प्रबंधन संतुष्ट है।
महाराष्ट्र का राजनीतिक ड्रामा अभी तक जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने विधायक हयात होटल भेज दिए हैं और पार्टी ने अपने दोनों विधायकों -दौलत दरोडा और अनिल पाटील- को गुरुग्राम से वापस लाने का दावा किया है। दोनों विधायक रविवार रात मुंबई वापस पहुंच गए।
महाविकास अगाड़ी की सभी तीन पार्टियां सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एकता बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं।