कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 11,950 अंक के पार


मुंबई,25 नवंबर (आरएनएस)। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और सेंसेक्स में शामिल प्रमुख शेयरों में तेजी के बलबूते बंबई शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक का उछाल दर्ज किया गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल सहित कुछ अन्य प्रमुख शेयरों में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 213.78 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 40,573.19 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 57.65 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 11,972.05 अंक पर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील 2.48 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल 2.30 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.33 प्रतिशत, सन फार्मा 1.55 प्रतिशत, वेदांता 1.27 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.82 प्रतिशत ऊंचा रहा। इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को सेंसेक्स 40,359.41 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 11914.40 अंक पर बंद हुआ था।