लीमा,25 नवंबर । पेरू के मध्य इलाके हुयानको में एक यात्री बस के खाई में गिर जाने की वजह 10 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। कैनाल ?न मीडिया के अनुसार यात्री बस उत्तर-पूर्व उकायली के जुनिन में ह्युनाकायो से पुसिल्पा की ओर जा रही थी तब कार्पिष टनल से पहले यह हादसा हुआ।
हादसा स्थानीय समय रविवार को छह बजे हुआ और बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। शुरूआती जांच के अनुसार हादसा बारिश की वजह वाहन चालक के वाहन पर से नियंत्रण खोने के कारण हुआ। परिवहन एवं संचार मंत्रालय के प्रमुख पेट्रीसिया कामा ने कहा कि वाहन के जीपीएस रिपोर्ट के अनुसार वाहन की आखिरी बार गति 47 आंकी गयी थी। इसके अलावा घायलों को नाजिदकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 10 लोगों की मौत