किम के इशारों पर फिर हुआ सैन्य अभ्यास


सियोल,25 नवंबर । उत्तर कोरिया में सैनिकों ने अपने शीर्ष नेता किम जोंग-उन के इशारों पर दक्षिण कोरिया के साथ विवादित समुद्री सीमा पर तोपखाने का सैन्य अभ्यास किया। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। उत्तर कोरियाई की 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसीÓ ने कहा कि यह अभ्यास उस वक्त किया गया जब किम पश्चिमी दूर चंगरिन द्वीप पर एक सैन्य इकाई का निरीक्षण कर रहे थे। पिछले साल परमाणु निरस्त्रीकरण पर अमेरिका के साथ वार्ता शुरू करने के बाद किम का यहां यह पहला दौरा है। दोनों के बीच बातचीत फिलहाल रूकी है क्योंकि उत्तर कोरिया लगातार अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटाने और शत्रुतापूर्ण नीतियां रोकने का दबाव बना रहा। केसीएनए ने कहा कि किम ने तटीय तोपखाना कम्पनी को उसे निशाना बता गोला दागने को कहा और कम्पनी के सैनिकों ने अपनी गोलीबारी का पूरा जौहर दिखाया और शीर्ष नेता को खुश किया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने इस ताजा अभ्यास की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य शत्रुता कम करने के उद्देश्य से पिछले साल किए गए अंतर-कोरियाई समझौते का उल्लंघन किया है।