क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा तेज गति से दौड़ रहे हैं स्कूली वाहन


तिकुनियां-खीरी।(आरएनएस) स्कूल मालिकों के लापरवाही के कारण वाहन स्वामी स्कूलों में चला रहे है।ऐसे वाहन जिसका न रजिस्ट्रेशन न कोई मानक करते हैं मनमानी और बच्चों को ऊपर बैठाकर फर्राटे मारकर दौड़ाते है गाड़ी कभी भी हो सकता है। हादसा शनिवार को थाना तिकुनियां क्षेत्र में एक मिनी बस ऐसी दिखी जिस का गाड़ी नम्बर भी सही से नही दिख रहा था। और गाड़ी की गति भी तदाद से अधिक थी। और बच्चों की संख्या देखी गई तो संख्याओं का आंकलन करना मुश्किल क्योंकि बच्चों की संख्या अत्यअधिक थी। और ओवर लोड गाड़ी भी एक ओर झुक कर चल रही थी जिसको देखते हुए कस्बा तिकुनियां वासियों ने बताया कि ये गाड़ी ऑक्स फोर्ड बब्लिक स्कूल में काफी अर्से से चल रही है ।कई बार शिकायत के बाद भी दूसरी गाड़ी नही लगाई जा रही है। जो ऐसी बस को किसी भी कीमत में चलने न दिया जाए इस पर स्कूल लोगो लगा होने के कारण प्रसाशन भी कुछ नही कहता है बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है स्कूल व वाहन स्वामी।