महिला सशक्तिकरण,यातायात,जागरूकता और सडक सुरक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ



मोहम्मदी-खीरी। दून पब्लिक स्कूल में आयोजित महिला सशक्तिकरण,यातायात,जागरूकता और सडक सुरक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे सभी वकताओ ने जीवन बहुत बहुमूल्य और महत्वपूर्ण है, जब घर से निकले तो सडक के नियमो का पालन जरूर करे इस पर अपने अपने बिचार रखे,वही दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अच्छे-अच्छे स्लोगन भी बनाए गए,जिसमे सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ साथ महिला सशक्तिकरण के नारे लिखे हुए थे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने कहा कि हमारी आपकी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि जब हम घर से निकले को मोटरसाइकिल पर हेलमेट का लगाना बेहद जरूरी है तथा चार पहिया वाहन पर बेल्ट अवश्य लगाएं दुर्घटनाएं पूछ कर नहीं आती हैं पल झपकते ही घटनाएं घटित हो जाती है ,महिला जागरूकता के लिऐ पुलिस हर समय आपकी सहायता के लिऐ तैयार है ,वहीं विद्यालय के प्रबंधक डॉ गुरुमेजर सिह.ने.सभी से यातायात के नियमों का पालन करने का उपदेश देते हुए कहा हमारा आपका जीवन बहुमूल्य है हम भी सड़क सुरक्षा का पालन करें और दूसरों को भी इस नियम का पालन करने के लिए प्रेरित करें कार्यक्रम को विद्यालय के आवसीय.निर्देशका सुरेंद्र कौर,प्रधानाचार्य दीपक बशिष्ठ,युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मो,अब्बास नकवी,समाजसेवी शिवम राठौर विद्यालय के विमल अवस्थी ने भी संबोधित किया।