मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के विकास के लिए एनटीपीसी देगा 100 करोड़


कोरबा 28 नवम्बर (आरएनएस)। एन टी पी सी लिमिटेड ने रायगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का अनुदान देने का वादा किया है। राशि का उपयोग मेडिकल कॉलेज के बुनियादी ढांचे, उपकरणों और समग्र उन्नयन के लिए किया जाएगा।
इस संबंध में 27 नवंबर 2019 को रायपुर में एनटीपीसी और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। श्रीमती निहारिका बारिक सिंह सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा, छत्तीसगढ़ सरकार और श्री विनोद चौधरी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिमी क्षेत्र, एन टी पी सी लिमिटेड ने अन्य वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू के अनुसार एन टी पी सी इस वित्तीय वर्ष के दौरान पहली किस्त में 25 करोड़ रुपये का सहयोग करेगा। महारत्न पावर कंपनी ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज के माध्यम से  समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।