न्यायालय से भागे हत्यारोपी विक्की सोनी पर एक लाख का इनाम घोषित
न्यायालय से भागे हत्यारोपी विक्की सोनी पर एक लाख का इनाम घोषितआपराधिक इतिहास को देखते हुए आईजी के पत्र पर एडीजी ने लगाई मुहर
कानपुर।
(आरएनएस) कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित कचहरी परिसर से पेशी के दौरान भागे शातिर बदमाश विक्की सोनी पर इनामी राशि बड़ा दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक ने बीते दिनों पुलिस अभिरक्षा से भागे बदमाश पर इनाम की राशि बढ़ाए जाने को लेकर पत्र लिखा थाए जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक ने संस्तुति करते हुए अभियुक्त पर एक लाख का इनाम घोषित किया है।

जानकारी के मुताबिक बीती चार अक्टूबर को 2015 में हुई हत्या,आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में अभियुक्त नौबस्ता के संजय नगर निवासी विक्की सोनी को जिला कारागार से न्यायालय पेशी पर लाया गया था। एडीजे तृतीय की कोर्ट में पेशी के बाद सिपाही जितेन्द्र मिश्र व सतेन्द्र कुमार दस्तावेजों में हस्ताक्षर कराकर अभियुक्त विक्की को लेकर कचहरी परिसर से बाहर एक अधिवक्ता के चैम्बर में ले गये। जहां से कैदी विक्की सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला। हत्यारोपी कैदी के भागने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने 25 हजार का इनाम घोषित कर तलाश में पुलिस व स्वॉट की टीम को लगा दिया।
कचहरी से भागे कैदी की तलाश में पुलिस व स्वॉट की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन शातिर विक्की सोनी पुलिस के हत्थे नहीं लग रहा है। लगातार फरार होने के चलते बीते दिनों पुलिस महानिरीक्षक रेंज मोहित अग्रवाल ने इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किये जाने को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश को पत्र लिखा। एडीजी ने अभियुक्त विक्की का आपराधिक इतिहास व पुलिस अभिरक्षा से भागने पर आईजी के पत्र पर मुहर लगा दी। एडीजी ने सोमवार को बताया कि फरार अपराधी विक्की काफी शातिर है। उसके अपराधिक इतिहास को देखते हुए इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है।