ओएलएक्स व सोसल साइट पर फर्जी विज्ञापन डाल करते थे लाखों की ठगी

ओएलएक्स व सोसल साइट पर फर्जी विज्ञापन डाल करते थे लाखों की ठगी
क्रासर- पुलिस ने 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- पकड़े गए आरोपियों के साथ एसपी व पुलिस टीम।
सीतापुर।(आरएनएस) ओएलएक्स पर फर्जी खाता बना गाडियों के विज्ञापन डालकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का भाण्डाफोड़ करते हुए साइबर सेल की टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से अलग अलग क पनियों के एक्टिवेटेड व अनएक्टिवेटड सिम बरामद हुए हैं। एसपी एलआर कुमार ने बताया कि शमशेर बाग मोहल्ले के निवासी सुरेन्द्र गुप्ता से गाड़ी के नाम पर साइबर अपराधियों ने करीब 1 लाख रूपये ठग लिए थे। इस पूरे मामले को खोलने के लिए सीओ साइबर क्राइम योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभिसूचना संकलन व डिजिटल साक्ष्य एकत्रित कर साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। टीम ने विभिन्न पेटीएम खातो व अन्य डिजिटल संसाधनो की मदद से अभियुक्तो की पहचान स्पष्ट की गई तथा चित्रसैन गुप्ता पुत्र सियाराम गुप्ता निवासी मुसियाना थाना लहरपुर, राहुल कुमार पुत्र गोकरन प्रसाद निवासी कुवंरपुर गढा थाना अटरिया, लवलेश कुमार पुत्र सन्तलाल निवासी सौनवरसा बहरीमऊ थाना कमलापुर, अखिलेश सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी अजबापुर थाना पसगंवा लखीमपुर खीरी व रिंकू यादव पुत्र रामगोपाल यादव निवासी रामनगर कसरईया थाना सिधौली को गिर तार किया। एसपी ने साइबर सेल की टीम को 10 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बाक्स
ठग की तरह करते थे साइबर क्राइम
पकड़े गये आरोपी वोडाफोन, आईडिया व एयटेल क पनी के सिम फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऐक्टिवेट करते थे। उक्त सिमों का प्रयोग कर ओएलएक्स पर वाहनों का कम कीमत पर फर्जी विज्ञापन डालते थे। जिससे कम कीमत का विज्ञापन देखकर वाहन खरीदने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति विज्ञापनो की ओर आकर्षित होकर ओएलएक्स पर विज्ञापन डालने वाले यूजर से सम्पर्क करते थे। अभियुक्तो द्वारा वाहन क्रय करने वालो लोगों से लालच देकर पेटीएम खातो में अग्रिम धनराशि जमा करा ली जाती थी और धनराशि मिलने के पश्चात घटना में प्रयुक्त मोबाइल न बरो को बन्द कर दिया जाता था।
बाक्स
यह माल हुआ बरामद
एयरटेल क पनी के 172 अनऐक्टिवेटिड सिम, 59 प्री एक्टिवेटिड सिम वोडाफोन, 48 आईडिया,10 बीएसएनएल, आईडिया क पनी के 19 अनऐक्टिवेटिड सिम,पेटीएम क पनी का 1एटीम कार्ड, 11 मोबाइल फोन टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद किए हैं।