पोर्टल पर हुआ शिकायत का निराकरण, मौके पर कार्रवाई शून्य  


कर्नलगंज, गोंडा। (आरएनएस)सीएचसी से निकले प्लेसेंटा को सीएचसी परिसर में दुकानों के पास रखे जाने से फैल रही बदबू से त्रस्त दुकानदारों द्वारा शिकायत किये जाने पर एक सप्ताह में मामले का निस्तारण करने के आदेश के बावजूद एक माह में भी निस्तारण नहीं कराया जा सका है।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज का है। यहां प्रसव के बाद निकले प्लेसेंटा को सीएचसी परिसर में सड़क के किनारे बनी दुकानों के बगल में डाला जाता है। इससे निकलने वाली बदबू से पड़ोसी दुकानदार बुरी तरह त्रस्त हैं। साथ ही बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी बना रहता है। इस संबंध में पड़ोसी दुकानदार रमेश कुमार, अमरेश कुमार मिश्रा, सूरज कुमार व राकेश कुमार ने बीते 22 अक्टूबर को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी जिस पर एक सप्ताह में मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया गया था। शिकायतकर्ता अमरेश कुमार मिश्र ने बताया कि एक सप्ताह के बजाय एक माह का समय व्यतीत हो चुका है और पोर्टल पर शिकायत निस्तारित किया जाना भी दर्शाया जा रहा है परन्तु मौके पर स्थिति अब भी ज्यों की त्यों बनी हुई है जिससे दुकान पर बैठकर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है साथ ही बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है।