प्रदेश के पांच जिलों में 130 क्विंटल तिवरा बीज का वितरण


रायपुर, 28 नवंबर (आरएनएस)। प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने विधानसभा में भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के प्रश्रों के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2019-20 में 31 अक्टूबर तक की स्थिति में प्रदेश के पांच जिलों में कुल 130 क्विंटल तिवड़ा बीज का वितरण किया गया है।
चौबे ने बीज वितरण का क्विंटल में जिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि बलौदाबाजार में 10, दुर्ग 14.70, बालोद 2.90, कबीरधाम 1.20, बिलासपुर 1.20 एवं बलरामपुर में 100 क्विंटल तिवड़ा बीज का वितरण किया गया है।
मंत्री ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकासखंडों में स्थित बीज वितरण केन्द्रों की विकासखंडवार जानकारी भी दी।